Home Uncategorized तेज रफ्तार कार ने दो मोटर साइकिलों को मारी टक्कर, दो बच्चों...

तेज रफ्तार कार ने दो मोटर साइकिलों को मारी टक्कर, दो बच्चों सहित, चार की मौत

19
0

विदिशा
राष्ट्रीय राजमार्ग 146 पर ग्राम ग्यारसपुर के समीप भोपाल से सागर जा रही सफेद रंग की एक कार ने शनिवार को सामने से आ रहे दो मोटर साइकिल सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता और पुत्र, पुत्री सहित एक अन्य युवक की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही हैं।

ग्यारसपुर थाना प्रभारी पंकज गीते ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे ग्राम लगदा निवासी 35 वर्षीय ऋषिराज कुशवाह अपनी पत्नी कविता उम्र 33 वर्ष, बेटी काजल उम्र 15 वर्ष और पुत्र विकास उम्र 12 वर्ष के साथ मोटर साइकिल से ग्यारसपुर अपनी ससुराल आ रहे थे। वहीं एक पल्सर वाहन पर सवार युवक काली नामक किन्नर को बैठाकर विदिशा आ रहे थे। इस दौरान ग्यारसपुर से कुछ दूरी पर खंदा मंदिर के सामने एक सफेद रंग की कार ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहनों पर सवार लोग उछलकर दूर जा गिरे। इधर, कार चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया।

Previous articleयूक्रेन की क्रीमिया पर है नजर, रूस की मजबूत स्थिति करेगी भविष्‍य की नीति तय
Next articleमनाली: जीप व मनु गड्स कैरियर के कार्यालयों में तोड़फोड़, LED खाेलकर बाहर फेंकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here