Home Uncategorized गौहर मेला सावन मेला अब 14 अगस्त तक, मेला परिसर में बाग...

गौहर मेला सावन मेला अब 14 अगस्त तक, मेला परिसर में बाग प्रिंट का लाइव-शौ

31
0

भोपाल
गौहरमहल में आयोजित सावन मेला अब 14 साल तक का जारी रहेगा। मेला परिसर में प्रदेश की पहचान बन चुकी बाग प्रिंट का लाइव-शौ भी बुनकरों द्वारा किया जा रहा है।

म.प्र. हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम एवं आयुक्त हथकरघा एवं हस्तशिल्प के तत्वावधान में आयोजित सावन मेला की प्रमुख विशिष्ठता चंदेरी, महेश्वरी, वारासिवनी, सौंसर के सिल्क कोटन में कती-बुनी साड़ियाँ एवं मटेरियल म.प्र के कलाकारों द्वारा बाग बटिक, दाबु ब्लाक प्रिंट, उज्जैन, इंदौर मालवा की छपी सामग्री साथ ही टीकमगढ़ का बेल मेटल, रंग बिरंगे खिलौने ज्वेलरी में कंगन गले के मोती हार, नीमच की बीड वर्क एवं जनजातीय ज्वैलरी पेंटिंग का प्रदर्शन सह विक्रय किया जा रहा है। एक जिला एक उत्पाद के प्रोडक्ट में भोपाल का जरी जरदौजी बुधनी के खिलौना, सीधी, दरी, चंदेरी, अशोक नगर, उज्जैन, बटिक धार बाग आदि।

सावन मेला का समय प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी रखा गया है।

Previous articleसरकारी नौकरी के लिए लड़कियों को किसी के साथ सोना पड़ता है, कांग्रेस नेता का आपत्तिजनक बयान
Next articleप्रदेश के शत-प्रतिशत पात्रों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here