Home व्यापार 900 रुपए में पूरे साल करें Unlimited Calling

900 रुपए में पूरे साल करें Unlimited Calling

21
0

नई दिल्ली

Jio अपने यूजर्स के लिए अक्सर नए प्लान लेकर आता रहता है। अब कंपनी एक और नया प्लान लेकर आई है। इस प्लान में यूजर्स को Unlimited Calling और Data समेत कई सुविधाएं मिल रही है। आज हम आपको एक ऐसे ही सबसे सस्ते जियो प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। क्योंकि इसमें आपको 900 रुपए से भी कम में Unlimited Calling और Data भी मिल रहा है।

Jio Phone All In One Plans में 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए आपको 91 रुपए खर्च करने होते हैं। लेकिन याद रहे ये प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए ही होगा। 91 रुपए के हिसाब से भी देखें तो आपको 336 दिन के लिए 1092 रुपए खर्च करने होंगे। लेकिन आप प्लान को इससे भी कम में खरीद सकते हैं। प्लान में आप 193 तक बचा भी सकते हैं। लेकिन इस रिचार्ज को खरीदने से पहले आपको कुछ चीजें जानना बहुत जरूरी है।

Jio Phone Users को नया प्लान महज 899 रुपए में मिल रहा है। इसमें यूजर को 28 दिनों के लिए 2 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही Unlimited Calling भी मिलती है। अगर आप एक ऐसा प्लान चाहते हैं जिसमें आपको SMS की सुविधा भी मिले तो इस प्लान में आपको 50 SMS पूरे 28 दिनों के लिए मिल रहे हैं। लेकिन इसके लिए आपको जियो फोन यूजर होने जरूरी है। ये कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान्स की लिस्ट में शामिल है।

साथ ही कंपनी की तरफ Jio Cinema, Jio TV तक का भी एक्सेस बिल्कुल फ्री दिया जाता है। यानी महज 899 रुपए में आपको कई ऐसे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं जो एंटरटेनमेंट के लिए जरूरी है। Jio का ये प्लान आप कहीं से भी खरीद सकते हैं। Paytm, Phonepe से भी इस प्लान को रिचार्ज करवाया जा सकता है। साथ ही My Jio App पर भी ये प्लान उपलब्ध है।

Previous articleविपक्षी खेमे में नीतीश कुमार के आते ही पवन वर्मा ने छोड़ी टीएमसी, ट्वीट कर दिया इस्तीफा
Next articleचुनावों में ‘रेवड़ी कल्चर’ पर लगेगी लगाम? केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दिया 11 सदस्यीय समिति का प्रस्ताव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here