Home मनोरंजन हिन्दू संगठन ने UP में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर प्रतिबंध...

हिन्दू संगठन ने UP में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर प्रतिबंध लगाने के लिए CM से की मांग

22
0

नई दिल्ली

बता दें आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर्दे पर उतरने से पहले ही विवादों में घिर गई थी, लेकिन जब आज फिल्म पर्दे पर उतरी तब भी सोशल मीडिया से लेकर सियासत तक में घमासान मचा हुआ है। सोशल मीडिया में लगातार यूजर्स लाल सिंह चड्ढा के बॉयकाट को ट्रेंड करवा रहे हैं, जिसके बाद आमिर आगे आए थे और उन्होंने माफी भी मांग ली थी। ,लेकिन इसके बावजूद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

उत्तर प्रदेश में आमिर खान अभिनीत फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर एक हिंदू संगठन के सदस्यों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। संगठन फिल्म को बैन करने की मांग कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाराणसी के आईपी विजया मॉल के बाहर सनातन रक्षक सेना ने आमिर खान और फिल्म के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संगठन ने उत्तर प्रदेश में फिल्म को बैन किए जाने की मांग की है और आमिर खान पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान करने का आरोप लगाया है।

सनातन रक्षक सेना के यूथ विंग के प्रेसिडेंट चंद्र प्रकाश सिंह और वाइस प्रेसिडेंट अरुण पांडे ने आरोप लगाया कि आमिर खान ने न सिर्फ हिंदू देवताओं का अपमान किया है बल्कि वह सनातन धर्म का भी विरोध करते हैं। उन्होंने कहा, 'हम घर-घर जाकर लोगों से अपील करेंगे कि आमिर खान की फिल्म का बायकॉट करें। इसके साथ ही हम सीएम योगी आदित्यनाथ से फिल्म पर बैन लगाने की मांग करते हैं।'

आमिर खान  और करीना कपूर खान  की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा साउथ एक्टर नागा चैतन्य  भी कैमियो किरदार में नजर आ रहे हैं। ये उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। बता दें कि आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' साल 1994 में हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स  की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।

Previous articleमुख्यमंत्री ने ‘हमर तिरंगा अभियान‘ पर आधारित फिल्म का किया लोकार्पण
Next articleElon Musk Twitter को टक्कर देने खुद की सोशल मीडिया साइट ला रहे, ट्वीट में दिया हिंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here