Home छत्तीसगढ़ वन बंधु परिषद का तीज उत्सव 16 को

वन बंधु परिषद का तीज उत्सव 16 को

13
0

रायपुर
वनबंधु परिषद महिला समिति द्वारा 16 अगस्त को राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में शाम 4 बजे से तीज महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम की मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि इस मौके पर तीज क्वीन प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें महिलाएं लाल साड़ी व 16 श्रृंगार के साथ सज कर आएगी, वही इस प्रतियोगिता के बाद तंबोला व गेम का भी आयोजन किया गया है।

श्रीमती राठी ने बताया कि यह प्रतियोगिता महिलाओं के लिए नि:शुल्क आयोजित की जा रही है, कार्यक्रम में प्रमुख रुप से परिषद की अध्यक्ष कांता सिंघानिया,सचिव साधना दुग्गड़, महिला समिति प्रभारी अनीता खण्डेलवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष शताब्दी पांडेय, आभा मिश्रा, कविता राठी, शशि बागड़ी, सविता गुप्ता, मिली बैनर्जी, संगीता मिश्रा, रीता दीवान, संगीता जैन,अणिमा शर्मा, रेणु गुप्ता, अनिता किंगर,मीणा श्रीवास्तव, कौशल्या गुप्ता,मंजू अग्रवाल,भगवती अग्रवाल,गायत्री गोयल, अंजना पिथालिया, पुष्पा अग्रवाल,शुभांगी आपटे,चंद्र अग्रवाल,राखी शाह,हेमलता बंसल, जिया सेवकानी, प्रियंका संध्या गुप्ता, सरिता पटेल, सुनीला अग्रवाल, जया द्विवेदी, अंजू अग्रवाल, डॉ.संध्या साहू, डॉ.वोमिका गजपाल,निकिता अग्रवाल, लक्की दीवान,कविता खुडि?ा, पुष्पा लवली जैन, ज्योति अवधिया, सुलभा अवधिया सरोज पांडे उपस्थित रहेंगे।

Previous articleकृषि विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर ने लगाई कड़ी फटकार, बैठक में अनुपस्थित 9 आरएईओ को नोटिस
Next articleपति की मौत के बाद बहू ने बनाया अवैध संबंध, सास ने कर दी हत्या; कटा हुए सिर लेकर थाने पहुंची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here