Home छत्तीसगढ़ लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए 12 परिवहन सुविधा केंद्र हेतु आवेदन आमंत्रित

लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए 12 परिवहन सुविधा केंद्र हेतु आवेदन आमंत्रित

22
0

बीजापुर
भारत सरकार के राजपत्र एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किये गये घोषणा अनुसार छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा बीजापुर जिले में लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए 12 परिवहन सुविधा केंद्र प्राधिकृत करते हुए स्थापित किया जाना है। जिसके लिए जिला परिवहन कार्यालय बीजापुर कलेक्ट्रेट परिसर जिला बीजापुर में इच्छुक अर्हताधारी आवेदक 200 रुपये विहित शुल्क जमा कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2022 शाम 5:30 बजे तक। निर्धारित तिथि व समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। सुविधा केंद्र हेतु जिले के स्थानीय निवासी को ही प्राथमिकता दी जावेगी। आवेदन शुल्क किसी भी दशा में वापसी योग्य नहीं होगा। उपरोक्त सूचना से संबंधित अर्हताएं, नियम एवं शर्ते जिला परिवहन कार्यालय बीजापुर में कार्यालयीन दिवसों में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, या छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा जारी परिवहन सुविधा मार्गदर्शिका 2022 का अवलोकन कर सकते है।

Previous article‘धनुष-बाण’ की जंग अभी लंबी चलेगी! EC ने उद्धव ठाकरे गुट को दिया और 15 दिन का समय
Next articleमनुस्मृति जैसे ग्रंथ भारतीय महिलाओं को सम्मानजनक स्थान देते हैं: दिल्ली हाईकोर्ट की जज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here