Home छत्तीसगढ़ जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 को

जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 को

23
0

जगदलपुर
जिला न्यायालय परिसर में 13 अगस्त को नेशनल लोक अदालत का आयेजन किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की इस लोक अदालत में 600 के आस-पास लंबित मामले और प्रिलिटिगेशन के 04 हजार से अधिक मामले निपटने की उम्मीद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को है। लंबित मामलों में क्रिमिनल, दावा, दीवानी, चेक बाउंस जनोपयोगी लोकअदालत, पारिवारिक विवाद शामिल हैं। प्रिलिटिगेशन मामलों की सूची में बैंक, बीमा, बिजली, टेलीफोन, नगरनिगम आदि के मामले शामिल हैं। मालूम हो इससे पहले इसी मई 2022 में लगी लोक अदालत में कुल 957 मामलों का निराकरण हुआ।

Previous articleऋषभ पंत की वायरल इंस्टाग्राम स्टोरी पर आया उर्वशी रौतेला का जवाब, कहा ‘छोटू भैया…मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम…’
Next articleदुनिया के खरबपति पिघलते हुए ग्रीनलैंड ग्लेशियर में खजाना खोज रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here