Home छत्तीसगढ़ सेल के पूर्व अफसर संजय ने मजदूरों-कचरा बीनने वालों की दशा पर...

सेल के पूर्व अफसर संजय ने मजदूरों-कचरा बीनने वालों की दशा पर बनाया म्यूजिक वीडियो

16
0

भिलाई
भिलाई स्टील प्लांट में अफसर रहे प्रसिद्ध गायक संजय सिंह के स्वर से सजे एक वीडियो का लोकार्पण इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने नई दिल्ली में किया। संजय ने इस वीडियो में आम मजदूरों एवं कूड़ा बीनने वालों के जीवन व उनकी दशा पर आधारित यह म्यूजिÞक विडीयो बनाया है। विमोचन उपरांत केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने संजय की गायकी की सराहना की और जनजातीय समुदाय के बीच जनजागरण के लिए भी ऐसे म्यूजिक वीडियो बनाने का सुझाव दिया।

वर्तमान में स्टील अथॉरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कारपोरेट आफिस में महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ संजय सिंह अपने गीतों के माध्यम से समाज के विविध ज्वलंत मुद्दों को उठाते रहें हैं। इस गीत का गायन और संगीत निर्देशन संजय सिंह और गीत लेखन दिवाकर पांडेय चित्रगुप्त ने किया है।

इसके पहले भी संजय सिंह वृद्ध आश्रम, अवसाद, नशा व गरीबी आदि विषयों पर अपने गाए हुए गीतों के माध्यम से जनजागृति की पहल करते रहते हैं। संजय सिंह ने फिल्मी-गैर फिल्मी गीत, गजल व भजन भी बेहद सरल व स्वभाविक अंदाज में गाते रहे हैं। गायन के अलावा संगीत संयोजन भी बखूबी करते हैं और कई वाद्य यंत्र बजा लेते हैं। फिलहाल वह नोएडा में निवासरत हैं।

Previous articleमुख्यमंत्री चौहान महिला स्व-सहायता समूहों को 200 करोड़ रूपये के बैंक ऋण का करेंगे वितरण
Next articleशरद पवार भी बना रहे प्लान- नीतीश कुमार की पलटी ने महा विकास अघाड़ी में भी फूंकी जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here