Home छत्तीसगढ़ विशेष ग्रामसभा का आयोजन 14 को

विशेष ग्रामसभा का आयोजन 14 को

19
0

कांकेर
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत प्राप्त दावा आपत्तियों तथा आवेदनों का निराकरण के लिए जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 14 अगस्त को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने इस संबंध में सभी जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए विशेष ग्रामसभा आयोजन की जानकारी ग्राम पंचायत के प्रत्येक पदाधिकारी, सरपंच तथा पंचों को दी जावे, जो अपने क्षेत्र के सदस्यों को ग्रामसभा में उपस्थित कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। पंचायतों के द्वारा विशेष ग्रामसभा सम्मेलन की सूचना सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर तथा मुनादी कराया जाकर ग्राम के सभी सदस्यों को दी जाये। ग्रामसभा की कार्यवाही सुव्यस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए जनपद सीईओ को अपने स्तर से पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिये गये हैं तथा विशेष ग्रामसभा संपन्न होने के बाद प्रतिवेदन अधीक्षक भू-अखिलेख शाखा कलेक्टर कार्यालय कांकेर को 18 अगस्त तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

Previous articlePolicyBazaar के 5.64 करोड़ लोगों का डेटा लीक, रक्षा कर्मचारियों की जानकारी भी शामिल
Next articleपीएम मोदी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई, ट्वीट कर कही ये बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here