Home देश रक्षाबंधन पर पिता के साथ गंगा नहा रहा बालक डूबा

रक्षाबंधन पर पिता के साथ गंगा नहा रहा बालक डूबा

30
0

प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ में ही नवाबगंज के कोराली गांव के रहने वाले मिथलेश कुमार अपने भाई अमलेश राकेश और बेटे 13 वर्षीय ऋषि कुमार के साथ गंगा स्नान करने कोटरा बहादुरगंज घाट गए थे। गंगा स्नान के बाद मिथलेश अपने भाइयों व ऋषि के साथ बाहर निकल आए। इधर सभी लोग कपड़े पहन रहे थे कि तभी अचानक ऋषि दोबारा गंगा में स्नान करने चला गया। नहाते वक्त अचानक गहरे पानी में चला गया।

गहरे पानी में वह डूबने-उतराने लगा। जब लोगों की नजर पड़ी तो उसे बचाने के लिए पानी में उतरे लेकिन तब तक वह डूब गया था। ऋषि को बेहोशी की हालत में गंगा से खींचकर बाहर लाने के बाद इलाज के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऋषि कक्षा 5 का छात्र था। वह इकलौता पुत्र था। उसकी एक बहन है। रक्षाबंधन के अवसर पर घर में उत्साह का माहौल था लेकिन इस अनहोनी ने सबको गहरा सदमा दे दिया है।

Previous articleमोतिहारी में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
Next articleबॉबी कटारिया का प्लेन में सिगरेट के कश लगाता Video वायरल, जांच के आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here