Home छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र व विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को नियुक्ति मिलने पर...

मेधावी छात्र व विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को नियुक्ति मिलने पर किया गया सम्मानित

20
0

नारायणपुर
अंत्यावसायी विभाग द्वारा 1 नग ट्रेक्टर का किया गया वितरणविश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज जिला कार्यालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वर्चुअल कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आज का दिन आदिवासी भाईयों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। मैं उन सभी आदिवासी महापुरूषों को नमन करता हूं। आजादी की लडाई में आदिवासियों की भूमिका अहम् रही है। इसके साथ ही हमारी सरकार आदिवासी संस्कृति को सहेजने का काम कर रही है। अबूझमाड़ सर्वे से आदिवासियों को सर्वे का लाभ मिल रहा है। अबूझमाड़ के आदिवासियों को बैंक लोन सहित शासन की अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पा रहा है।

कार्यक्रम में  आवासीय विद्यालय एकलव्य, के उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित, वनाधिकार पत्रों का वितरण, वनाधिकार ़ऋण पुस्तिका का वितरण, अबूझमाडि?ा आवेदकों को शासकीय सेवा में नियुक्ति पत्र प्रदान और आदिवासी हितग्राही योजनांतर्गत टेऊेक्टर का वितरण किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, संगठन पदाधिकारी रजनू नेताम, अमित भद्र, बोधन देवांगन के अलावा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, डीएफओ थेजस शेखर, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर रामसिंग सोरी, जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय चंदेल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अंत्यावसायी विभाग द्वारा 1 नग ट्रेक्टर का किया गया वितरणकार्यक्रम में विधायक चंदन कश्यप ने एकलव्य आदर्श आवासीस विद्यालय में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रों कुमारी मधु कोर्राम, कु. संजीता सोढ़ी, भावेश कुमार भेंडिया, हिमांशु उसेण्डी, कु. सुधा नेताम, कु. हेमलता उसेण्डी, कु. काजल मांझी, कु. सावित्री बडड्े, शेखर नाग, कु. अमरिका कोर्राम, राजेश कुमार नेताम, और विजय सोरी को पुरस्कृति किया। वहीं विधायक कश्यप ने विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को नियुक्ति पत्र व सम्मानित किया, जिनमें लालूराम उसेण्डी ग्राम बाकुलवाही, सुनील कुमार ग्राम बिंजली, गुडडूराम और जयराम कोवाची ग्राम कोहकामेटा को सहायक ग्रेड 03 के पद नियुक्त होने पर आज वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया। इसी प्रकार कृष्ण कुमार ग्राम ओरछा, शीला बडडे ग्राम कुतुल और सन्नू राम ग्राम बाकुलवाही को भृत्य के पद पर नियुक्ति मिलने के फलस्वरूप सम्मानित किया। वहीं जयराम नुरेटी, काशीराम नुरेटी श्रीमती लक्ष्मी उसण्ेडी ग्राम कोहकामेटा और श्रीमती मासे ग्राम कुडमेल को सहायक शिक्षक विज्ञान के पद पर नियुक्ति मिलने के कारण सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान वनाधिकार पत्र प्राप्त करने वाले ग्राम सुलेंगा, दुग्गाबेंगाल के 14 हितग्राहियों, सामुदायिक वनाधिकार के ग्राम छोटेडोंगर और राजपुर के 10 हितग्राहियों, वनाधिकार पत्र पुस्तिका के 14 हितग्राहियों और अंत्यावसायी विभाग द्वारा अजजा ट्रेक्टर ट्राली योजना के तहत् 1 नग ट्रेक्टर का वितरण किया गया। वहीं 20 हितग्राहियों को कृषि विभाग द्वारा उड़द दाल बीज का वितरण भी किया गया।

Previous articleJio का Independence Offer 2,999 रुपये में पूरे साल के साथ 3000 के बेनिफिट्स
Next article15 अगस्त तक कूनो-पालपुर में चीते लाने की तैयारी, IOC करेगी मदद, देगी 50 करोड़ रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here