Home देश पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, ऑटो और बस की टक्कर, 9 मजदूरों...

पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, ऑटो और बस की टक्कर, 9 मजदूरों की मौत

24
0

नई दिल्ली
पश्चिम बगाल में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। हाईवे पर अचानक अनियंत्रित बस ऑटो से टकरा गई। बीरभूम जिले में हुई इस दर्दनाक दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ऑटो रिक्शॉ में मजदूर बैठे थे। जिनमें से 9 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे। जिनकी मौत हो गई।
 
घटना बीरभूम के मल्लारपुर इलाके में स्टेट हाईवे पर हुई। स्थल पर हादसे बाद लोगों के गुस्से को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। हादसा उस वक्त हुआ जब एक सरकारी यात्री बस सिउड़ी की तरफ आ रही थी। वहीं ऑटो में चालक समेत कुल 10 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर थे।
 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक सरकारी बस और एक ऑटो रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिस वक्त हादसा हुआ ऑटो रिक्शा में मजदूरों बैठे। बस की टक्कर से ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घायल 9 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। रामपुरहाट के एसडीपीओ धीमान मित्रा ने बताया कि बीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना क्षेत्र में ऑटो और बस की टक्कर हुई थी। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई।

 

Previous articleवरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, रेल किराए में दोबारा छूट देने की तैयारी में सरकार
Next articleसांसद किरोड़ी लाल मीणा का जलक्रांति का आगाज, जयपुर के लिए कूच, बस्सी में पुलिस ने रोका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here