Home Uncategorized पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को दिलाई गई शपथ

पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को दिलाई गई शपथ

17
0

जिला पंचायत का प्रथम सम्म्लिन आयोजित हुआ

रीवा
जिला पंचायत के प्रथम सम्मिलन में नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई। पद्मधर पार्क में आयोजित समारोह में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने नव निर्वाचित जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, उपाध्यक्ष श्री प्रणव प्रताप सिंह व सदस्यों को पद एवं गोपनीयता तथा ग्रामीण विकास के संकल्प की शपथ दिलाई।
    
समारोह का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायकगुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह ने की। इस अवसर पर विधायक त्योंथरश्री श्यामलाल द्विवेदी, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, विधायक मनगवां श्री पंचूलाल प्रजापति एवं विधायक सेमरिया श्री केपी त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण करने के उपरांत अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती नीता कोल ने आगंतुक अतिथियों, अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं जन सामान्य का स्वागत किया। उपाध्यक्ष श्री प्रणव प्रताप सिंह के आभार प्रदर्शन के साथ शपथ ग्रहण समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प, स्पीकर नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, नगर परिषदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित रहे।

 

Previous articleस्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि के आहवान पर ग्रामीणों ने सौंपी 300 एकड़ चरनोई भूमि
Next articleमुख्यमंत्री ने सम्पूर्ण कायाकल्प अभियान का किया शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here