Home छत्तीसगढ़ विधायक जैन बनाए गए आजादी की गौरव यात्रा के प्रभारी

विधायक जैन बनाए गए आजादी की गौरव यात्रा के प्रभारी

22
0

जगदलपुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल. पूनिया के निदेर्शानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने विधानसभा स्तरीय यात्रा के लिए जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र हेतु विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन को आजादी की गौरव यात्रा का प्रभारी नियुक्त किया है। जिसके तहत आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में 9 अगस्त (भारत छोड़ो आंदोलन दिवस) से लेकर 14 अगस्त तक आजादी की गौरव यात्रा निकाली जाएगी। जिला कांग्रेस कमेटी के साथ समन्वय स्थापित कर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस 75 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेगी।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे महान लोकतंत्र की नींव रखने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए एवं कांग्रेस द्वारा आजादी के आंदोलन में जो योगदान दिया गया है, उसे याद करते हुए भारत छोड़ो आंदोलन दिवस 09 अगस्त से इस यात्रा का आयोजन आरंभ किया जाएगा जो की 14 अगस्त तक चलेगी। इस यात्रा में पूरे विधानसभा क्षेत्र में 75 किलोमीटर की यात्रा निकाली जाएगी तथा यात्रा मार्ग में पड?े वाले ग्रामों में विश्राम कर प्रात: प्रभातफेरी निकालकर लोगों को आजादी के आंदोलन के बारे में तथा भारत के गौरवशाली लोकतंत्र के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Previous articleआगामी त्यौहार को लेकर थाना प्रभारी कुसमी ने शान्ति समिति की ली बैठक
Next articleकुसमी के बालक आश्रम में छात्र की मौत:कक्षा दूसरी में अध्ययनरत था दुआरी गांव का बच्चा, जांच में जुटी पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here