Home मनोरंजन विक्‍की कौशल की फिल्‍म ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग शुरू

विक्‍की कौशल की फिल्‍म ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग शुरू

21
0

विक्‍की कौशल पिछली बार पर्दे पर 'सरदार उधम' के किरदार में नजर आए थे। वह बीते करीब एक साल से फिल्‍मों से ज्‍यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। अब खबर है कि विक्‍की कौशल ने अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'सैम बहादुर' की शूटिंग शुरू कर दी है। देश के सबसे जांबाज वॉर हीरोज में शुमार, हिंदुस्‍तान के पहले फील्ड मार्शल, सैम मानेकशॉ की इस बायोपिक में विक्‍की कौशल लीड रोल प्‍ले कर रहे हैं। 'उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक' के बाद से ही विक्‍की कौशल को इस रोल में देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। 'सैम बहादुर' में उनके साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी। 'दंगल' के बाद यह पहला मौका है, जब सान्‍या और फातिमा एक बार फिर पर्दे पर एकसाथ दिखेंगी।

'सैम बहादुर' की शूटिंग सोमवार, 8 अगस्‍त से शुरू हो गई है। इस फिल्म का डायरेक्‍शन मेघना गुलजार कर रही हैं, जबकि रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। सैम मानेकशॉ की कहानी को पर्दे पर देखना अपने आप में एक गौरव का मौका होगा। ऐसा इसलिए कि वह उन्‍होंने सेना में अपने करियर के लगभग चार दशकों और पांच युद्ध लड़े थे। वह फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोट होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे। साल 1971 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण ही बांग्लादेश का निर्माण हुआ था।

Previous articleअधिकारियों की लगी मजिस्ट्रियल ड्यूटी
Next articleदिल्ली के बाटला हाउस से गिरफ्तार ISIS आतंकी मोहसिन अहमद से NIA की पूछताछ जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here