Home छत्तीसगढ़ ऋणमुक्तेश्वर कावड़ यात्रा समिति की कल निकलेगी कावड़ यात्रा

ऋणमुक्तेश्वर कावड़ यात्रा समिति की कल निकलेगी कावड़ यात्रा

22
0

डिंडोरी
भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना सावन का महीना होता है। इस साल सावन 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रहेगा। सावन के महीने में शिव भक्त कांवड़ यात्रा निकालते हैं।डिण्डोरी में विगत 10 वर्षो से ऋणमुक्तेश्वर कावड़ यात्रा समिति द्वारा विराट कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष भी धूमधाम से कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी,साथ ही समिति के सदस्यों ने बताया कि जिले में पहली बार 10 वर्ष पूर्व समिति द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था तबसे अब तक लगतार समिति द्वारा हर वर्ष सावन के महीने में चौथे सोमवार को कावड़ यात्रा निकाली जाती है,पिछले कुछ सालों से अन्य समितियों द्वारा भी कावड़ यात्रा निकाली जाने लगी है जिससे नगर सहित जिले में सावन का महीना कावड़ियों से शिवमय हो जाता है।समिति द्वारा कल सोमवार को माड़िया घाट डिण्डोरी से ऋणमुक्तेश्वर धाम कुकर्रामठ के लिये प्रातः 9 बजे कावड़ यात्रा निकाली जाएगी।ऋणमुक्तेश्वर कावड़ यात्रा समिति ने शिव भक्तों से आग्रह किया है की अधिक से अधिक संख्या में भक्त कावड़ यात्रा में शामिल हो धर्म लाभ उठायें।

Previous articleस्वराज अमृत महोत्सव के अंतर्गत मातृशक्ति सम्मेलन धार में संपन्न
Next articleडीएसएस एमपी के पुण्य मुहिम में शामिल होकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया पौधारोपण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here