Home देश दिल्ली में हेड कांस्टेबल को थाने के अंदर लोगों ने पीटा, सहकर्मी...

दिल्ली में हेड कांस्टेबल को थाने के अंदर लोगों ने पीटा, सहकर्मी बने रहे मूकदर्शक; नहीं दर्ज हुई FIR

20
0

नई दिल्ली
लोगों की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की थाने में पिटाई का मामला सामने आया है। प्रकरण आनंद विहार थाने का बताया जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में चौकाने वाली बात यह है कि पिट रहे हेड कांस्टेबल को बचाने के लिए थाने से कोई भी सहकर्मी आगे नहीं आया। वीडियो देखने वाले लोग इस घटना के बाद से पुलिस के रवैये पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। हालांकि जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सूत्रों के मुताबिक कड़कड़डूमा गांव में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच 30 जुलाई की रात झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया था। इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे।

बहस के बाद लोगों ने जड़े थप्पड़
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसी वक्त मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग कर एक हेड कांस्टेबल थाने पहुंचा था। आरोप है कि झगड़े के मामले में खड़े लोगों में से एक व्यक्ति की हेड कांस्टेबल से बहस हो गई। हेड कांस्टेबल ने उस व्यक्ति के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। ऐसा होते ही बात बिगड़ गई। लोगों ने गुस्से में थाने के अंदर ही हेड कांस्टेबल को पीटना शुरू कर दिया।

नहीं दर्ज की गई एफआईआर
इस घटना से जुड़े वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कांस्टेबल को लोग थप्पड़ मार रहे हैं। उसमें यह भी दिखाई दे रहा है कि थाने में इतने हंगामे के बावजूद हेड कांस्टेबल को उनका कोई भी सहकर्मी बचाने नहीं आया। इस मामले में पिटाई करने वाले आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। न ही इसमें एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में हेड कांस्टेबल से बात करने का प्रयास किया गया, उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं बोल सकते। डीसीपी आर सत्यसुंदरम ने बताया कि आनंद विहार थाने में हेड कांस्टेबल से मारपीट का मामला सामने आया है। इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleविवादित जमीनों पर बड़ा फैसला, कब्जे की जमीन का प्रीमियम भरो, पट्टा पाओ
Next articleपहली बार सिख समाज को मिला नप अध्यक्ष का पद, इंद्रजीत कौर बनी शहर की प्रथम नागरिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here