Home मनोरंजन जान्हवी कपूर ने कट-आउट ड्रेस में दिए शानदार पोज

जान्हवी कपूर ने कट-आउट ड्रेस में दिए शानदार पोज

21
0

 
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने फैशन सेंस के लिए सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरती हैं। वह खुद को हमेशा इस तरह से स्टाइल करती हैं, जिसमें उनका लुक बहुत ही यूनिक नजर आता है। हसीना अपने स्टाइलिंग सेंस से हमेशा ही इंप्रेस करती हुई दिखाई देती हैं। यही कारण है कि जान्हवी को हर एक आउटफिट में फैंस पसंद करते हैं फिर चाहे उनके पार्टी लुक्स हों या फिर किसी इवेंट के लिए उनका बोल्ड अंदाज हो। पिछले दिनों उनकी रिलीज हुई फिल्म गुड लक जेरी को भी दर्शकों ने सराहा है, जिसके बाद अदाकारा सांतवे आसमान पर हैं। इसी को लेकर उन्होंने अपने फैशन लुक्स भी शेयर किए थे, जिसमे से एक हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस ड्रेस में हसीना का हॉट अवतार आप देखते रह जाएंगे।

जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ दिनों पहले इस तस्वीरों को शेयर किया था, जिसमें वह साटन फैब्रिक की सुंदर सी ड्रेस पहने हुए दिख रही हैं। इस आउटफिट को हसीना ने फैशन डिजाइनर शिवान एंड नरेश के क्लोदिंग ब्रैंड से पिक किया था, जिसमें उनके किलर पोज इसमें चार चांद लगा रहे थे। अदाकारा का यह लुक बोहो चिक वाइब्स देता हुआ नजर आ रहा था।

वाइट कलर की इस ड्रेस में जान्हवी कपूर इस तरह के पोज देती हुई दिख रही थीं, जो हर किसी का दिल जीत रहे थे। उनकी इस ड्रेस पर मल्टीकलर प्रिंट्स बने दिख रहे थे, जिसमें रेड, ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और येलो शेड शामिल थे। वहीं आउटफिट के अपर पोर्शन में कॉरसेट डिटेल दी गई थी, जो उनके बस्ट एरिया को कवर करती दिख रही थी। फ्रंट पर बस्ट पोर्शन पर गोल्ड बटन लगा दिख रहा था। वहीं इसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन उनके लुक को सेक्सी बनाने का काम कर रही थी।

हसीना की इस ड्रेस में नूडल स्ट्रैप दी गई थी, जो उनके लुक में ऊम्फ फेक्टर डालती दिख रही थी। वहीं स्कर्ट वाले पार्ट में इसमें हल्की प्लीट्स भी पड़ी हुई दिख रही थी। पीछे की तरफ आउटफिट में कट-आउट डिटेल थी, जो बहुत ही अट्रैक्टिव लग रही थी। जान्हवी इस डिटेल के साथ अपनी बैक को फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं। उन्होंने बैक ड्रॉप भी ऐसा चुना था, जिसमें ग्रीन शेड उनकी तस्वीरों को और भी खूबसूरत बना रहा था।

Previous articleमंत्रालय में पदस्थ अफसरों के भम्रण, निरीक्षण की ट्रैकिंग
Next articleAIFF को निलंबित करने और महिला अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी का अधिकार छीनने की फीफा ने दी धमकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here