Home छत्तीसगढ़ किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए आसानी से पहुंचेगा पानी –...

किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए आसानी से पहुंचेगा पानी – गुलाब

24
0

मनेन्द्रगढ़
ग्रामीण किसानों के हितों के लिए प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार पूरी तरह समर्पित है। खरला व्यपवर्तन योजना के नहर लाइनिंग कार्य हेतु सरकार ने बड़ी राशि मंजूर की है।नहर लाइनिंग का कार्य पूर्ण होने से यह किसानों के लिए वरदान साबित होगी।सिंचाई के लिए अबअन्नदाताओ को परेशान नहीं होना पड़ेगा और उन्हें पर्याप्त पानी मिलेगा।

उक्त बातें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षराज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर- सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कही।  विधायक कमरो की पहल पर राज्य शासन द्वारा विधानसभा अंतर्गत मनेंद्रगढ़ की खरला व्यपवर्तन योजना के नहर लाइनिंग पक्के कार्य एवं मिट्टी कार्य हेतु 3 करोड़ 18 लाख 48 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। नहर लाइनिंग का कार्य होने से ग्राम केलुआ, खरला, आमादमक, चरवाही, मौहरी, डोड़की, लक्ष्मीपुर के लगभग 5 हजार ग्रामीण लाभान्वित होंगे और पानी की बबार्दी रूक जाएगी। विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि अब किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए आसानी से पानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों की हरसंभव मदद कर रही है। वर्तमान मेंकृषकों की स्थिति में सुधार हुआ है। इधर विधायक के कारगर प्रयास से नहर लाइनिंग हेतु 3 करोड़ से अधिक की राशि सरकार द्वारा मंजूर किए जाने पर ग्रामीण किसानों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर समर्पित रहने वाले क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के राज में डेढ़ दशक तक उनका केवल दोहन किया गया है, लेकिन वर्तमान भूपेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से उनके जीवन को उबारा है।

Previous articleनेहरू की मूर्खता ने तिब्बत और ताइवान को किया चीन के हवाले, सुब्रमण्यम स्वामी ने वाजपेयी को भी घसीटा
Next articleअनुष्का का बहका अंदाज और विराट का बिगड़ा मिजाज, वीडियो वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here