Home छत्तीसगढ़ अग्रवाल सभा रायपुर की आमसभा 28 को अग्रसेन धाम में

अग्रवाल सभा रायपुर की आमसभा 28 को अग्रसेन धाम में

23
0

रायपुर
अग्रवाल सभा रायपुर की आमसभा 28 अगस्त 2022 दिन रविवार सुबह 11 बजे अग्रसेन धाम रायपुर में होना है। आम सभा में आगामी समय के लिए सर्वसम्मति से या बहुमत के आधार पर नए नेतृत्व का चयन होगा। इस हेतु सर्वसम्मति या बहुमत के आधार पर नेतृत्व का चयन नहीं हो पाने की स्थिति में आगामी तिथि में चुनाव होगा।

अग्रवाल सभा के सदस्यों की सुचि अवलोकन हेतु अग्रसेन भवन जवाहर नगर रायपुर में रखी गई है जिसमें कोई भी त्रुटि होने पर सदस्यगण आवेदन देकर त्रुटि में सुधार करवा सकते हैं। इसमें मेंबर हेतु पूर्व में 10 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया था जिसमें कुल फार्म 2750 परिवारों के सदस्यता हेतु प्राप्त हुए जिसमें कुल सदस्य 11000 से अधिक हो रहे हैं। पूर्व में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें चुनाव अधिकारी के रुप में डॉक्टर राजेश खेमका एवं सहायक चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र अग्रवाल को चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई। चुनाव अधिकारी द्वय अग्रवाल सभा का चुनाव संविधान सम्मत तरीके से संपन्न कराएंगे। 28 अगस्त 2022 के आम सभा में 10 जुलाई 2022 तक बने सदस्य एवं पूर्व के आजीवन सदस्य  ही भाग ले सकते है। इसमें अध्यक्ष का चयन होना है अध्यक्ष के अलावा बाकी कार्यकारिणी बाद में बनाई जाएगी। उक्त जानकारी अग्रवाल सभा के महामंत्री विजय अग्रवाल ने दी है।

Previous articleअस्थाई कनेक्शन लेकर ही झांकी-पंडाल की सज्जा करें
Next articleलट्ठ युद्ध में 12 देशों पर भारी पड़े सागर के राजवर्धन, गोल्‍ड पर कब्‍जा जमाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here