Home मनोरंजन शाहरूख की फिल्म जवान में काम करेंगी दीपिका!

शाहरूख की फिल्म जवान में काम करेंगी दीपिका!

24
0

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण किंग खान शाहरूख खान की फिल्म जवान में काम करती नजर आ सकती है। दीपिका पादुकोण ने अपनी करियर की शुरूआत शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी। दीपिका इन दिनों फिल्म ‘पठान’ में शाहरूख खान के साथ काम कर रही है। चर्चा है कि फिल्म ‘पठान’ के बाद दीपिका, शाहरुख खान की एक और फिल्म में काम करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण, शाहरूख की फिल्म ‘जवान’ में भी नजर आ सकती हैं। शाहरुख खान और फिल्मकार एटली के साथ ‘जवान’ में दीपिका को कास्ट करने के लिए बातचीत चल रही है। इस फिल्म में दीपका का छोटा लेकिन अहम किरदार होने वाला है। इस बारे में मीटिंग्स की जा रही हैं जिसमें रोल और डेट्स पर चर्चा चल रही है। ‘जवान’ में शाहरुख खान के अलावा राणा दग्गुबाती, सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, नयनतारा जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Previous article100 गज का प्लॉट, फ्री बिजली और 6000 की पेंशन… हरियाणा में कांग्रेस ने लगाई वादों की झड़ी
Next articleफिर मत कहना चेताया नहीं था, नैन्सी पेलोसी के ताइवान दौरे पर चीन की फिर घुड़की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here