Home छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन से सागौन की तस्करी, 4 नग सागौन बरामद

शासकीय वाहन से सागौन की तस्करी, 4 नग सागौन बरामद

23
0

बीजापुर
जिले का भोपालपटनम क्षेत्र सागौन तस्करी मामलों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहा है। इसी कड़ी में बीजापुर के शासकीय वाहन क्रमांक सीजी 02- 6384 से दिन-दहाड़े सागौन की तस्करी करते हुए वन विभाग के द्वारा लगाये गये जांच नाका में पकड़ा गया है। लेकिन इस सागौन तस्करी में किसी की गिरफ्तारी होने की जानकारी नही मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रालापल्ली के जंगल से शासकीय वाहन में सागौन की लकड़ी की तस्करी की सूचना वन विभाग को मिली सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों ने नाका लगाकर वाहनों की जांच के दौरान पशु चिकित्सा विभाग के वाहन से सागौन के 4 नग फारा बरामद किया है। वन विभाग के  कर्मचारियों ने वाहन को जप्त कर कार्यवाही कर रही है।

Previous articleबच्चों को घर ले जा रही स्कूल बस पलटी, 9 बच्चे घायल
Next articleभूस्खलन से भारत चीन सीमा को‌ जोड़ने वाला नीती मोटर मार्ग बंद, BRO मार्ग खोलने में जुटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here