Home Uncategorized हर घर तिरंगा को लेकर सीएम ने पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को...

हर घर तिरंगा को लेकर सीएम ने पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को सौंपी जिम्मेदारी

41
0

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को हर घर तिरंगा अभियान के लिए प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों, उपसरपंचों, जनपद पंचायत व जिला पंचायत अध्यक्षों समेत सदस्यों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया। इस दौरान उन्होंने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्र भक्ति के लिए घरों में तिरंगा लगाने और लोगों को इसके लिए उत्प्रेरित करने को कहा।

सीएम चौहान ने कहा कि लोगों को मुफ्त में झंडा देने की बजाय खरीदकर घर पर तिरंगा लगाने के लिए कहें। इससे उनके मन में आजादी और तिरंगे के सम्मान में और वृद्धि होगी। सीएम ने इसके बाद भाजपा के बूथ, मंडल और जिला स्तर के नेताओं के साथ भी प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी वीडी शर्मा के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया और कांग्रेस द्वारा इस अभियान को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार का जवाब देने व जनता को जागरुक करने के लिए कहा। सीएम ने इसी मसले पर कल दिल्ली में होने वाली अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की ब्रीफिंग में भी हिस्सा लिया। इसके बाद सीएम चौहान ने महिला सशक्तिकरण के लिए स्वसहायता समूहों की महिलाओं से वीसी के जरिये संवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here