राष्ट्रीय
हज कमेटी ने हाजियों से मांगे ऑनलाइन आवेदन

चंडीगढ़-फरीदाबाद
अखिल भारतीय हज कमेटी की ओर से हज यात्रा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में हरियाणा राज्य हज कमेटी ने भी हज यात्रा करने के लिए हाजियों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2020 है। निर्धारित दस्तावेजों के साथ आवेदन अखिल भारतीय हज कमेटी की वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in. पर किए जा सकते हैं। हरियाणा राज्य हज कमेटी, चण्डीगढ़ के कार्यकारी अधिकारी सुभानद्वीन भट्टी ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि आवेदक आनलाइन आवेदन करने से पहले अखिल भारतीय हज कमेटी के दिशा निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ने के बाद ही अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा आरंभ करने के स्थल का चुनाव करें। एक बार चुने गए विकल्पों को बाद में बदलने की अनुमति नहीं होगी। यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था हवाई किराये पर निर्भर होगी।
उन्होंने कहा कि हज आवेदक आवेदन के लिए कोई कठिनाई या असुविधा महसूस करने पर हरियाणा हज कमेटी के फोन नबंर 0172-2741438 या अखिल भारतीय हज कमेटी के फोन नबंर 022-22107070 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष-2020 के दौरान हज यात्रा कोरोना वायरस के कारण संभव नहीं हो पाई थी।