
सुकमा
सीआरपीएफ 223 बटालियन में तैनात जवाने ने दोरनापाल कैंप में सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली, खुदकुशी का कारण अभी पता नहीं चला है। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
ओडिशा के झारसुगड़ा निवासी कमलाकांता सीआरपीएफ 223 बटालियन में तैनात था और उसकी ड्यूटी सुकमा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगी थी। जवान कुछ दिन पहले ही छुट्टियां मनाकर वापस दोरनापाल कैंप लौटा था। आज सुबह अचानक ने अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली की आवाज सुनकर साथी जवाब दहशत में आए और जब पास जाकर देखा तो जवान का शव जमीन में पड़ा था। जवानों ने तत्काल इस सूचना पुलिस को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग भी कारण बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।