Home मनोरंजन सामंथा रुथ प्रभु के साथ फिर काम करेंगे एक्स हसबैंड नागा चैतन्य,...

सामंथा रुथ प्रभु के साथ फिर काम करेंगे एक्स हसबैंड नागा चैतन्य, खुद किया खुलासा

70
0

नागा चैतन्य  आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरूआत करने के लिए तैयार हैं। नागा पिछले कई सालों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। हालांकि, पिछले कई महीनों से वो अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। नागा चैतन्य  और सामंथा रुथ प्रभु ने पिछले साल अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी। दोनों का हाई-प्रोफाइल तलाक महीनों तक सुर्खियों में रहा। वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नागा से जब पूछा गया कि क्या वो कभी फ्यूचर में एक्स वाइफ सामंथा के साथ काम करेंगे? सामंथा रुथ प्रभु  और नागा चैतन्य ने पिछले साल अक्टूबर में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अलग होने की अनाउंसमेंट की थी। आपको बता दें कि दोनों ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद साल 2017 में शादी की थी। नागा और सामंथा कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। वहीं, नागा ने एक बार खुद कहा था कि उन्हें सामंथा के साथ स्क्रीन पर सबसे ज्यादा कास्ट किया गया। दोनों की आॅनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को भी काफी पसंद थी।  सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में नागा चैतन्य से पूछा गया कि ‘क्या वो और सामंथा जल्द ही एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे?’ इसपर नागा ने जवाब दिया ‘अगर ऐसा होगा तो पागलपन ही होगा। लेकिन मैं अभी कुछ नहीं जानता। ये सिर्फ यूनिवर्स ही जानता है’। नागा ने हंसते हुए कहा- ‘चलो देखते हैं’। हालांकि, आॅन-स्क्रीन रीयूनियन आसान नहीं होगा क्योंकि सामंथा ने हाल ही में करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ 7 में कहा था कि वो नागा चैतन्य के लिए हार्ड फीलिंग्स रखती हैं। खैर, आपको बता दें कि नागा चैतन्य की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गंप’ की आॅफिशियल हिंदी रीमेक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here