
राजनांदगांव
निवेशकों के मैच्योरिटी की राशि को एकमुश्त दिए जाने की मांग को लेकर सहारा इंडिया के एजेंटों ने रविवार को एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान उन्होंने 3 नवंबर को राजनांदगांव शहर में स्थित संस्थान के क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया।
धरना दे रहे एजेंटों का कहना है कि पिछले 10-12 महीनों से सहारा इंडिया द्वारा निवेशकों की रकम को वापस दिए जाने पर हील-हवाला किया जा रहा है। सहारा इंडिया की ओर से एजेंटों पर दबाव बनाया जा रहा है कि जमा राशि की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक रकम जमा करने पर ही निवेशकों की राशि लौटाई जाएगी। एजेंट अब इस मामले में प्रबंधन के खिलाफ आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहे हैं। एजेंटों ने आज सहारा इंडिया के खिलाफ मैच्योरिटी की राशि को एकमुश्त दिए जाने की मांग को लेकर धरना दिया और जमकर नारेबाजी भी की। इससे पहले भी वे जिला कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर चुके है। इस मामले में एजेंटों ने जिला प्रशासन से इस मामले में दखलअंदाजी करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा चुके है, इसके बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। अब एजेंटों ने तय कर लिया है कि 3 नवंबर को एक बार फिर क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव करेंगे और निवेशकों की राशि जल्द देने की मांग की जाएगी।