Home Uncategorized विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया सीए आफिस का शुभारंभ

विधायक दिनेश राय मुनमुन ने किया सीए आफिस का शुभारंभ

62
0

सिवनी
आज सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने दोपहर 02:00 बजे सीए आफिस का शुभारंभ किया।

नगर के बारापत्थर मे बबरिया रोड एसपी बंगले के पास स्थित श्री अभिषेक साहू जी सीए एवं श्रीमती अमृता साहू जी सीए के नवीन सीए आफिस का शुभारंभ विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के मुख्य आतिथ्य व करकमलों से फीता काटकर किया गया। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेश रस्तोगी जी आयकर अधिकारी द्वारा की गयी। इसके पूर्व श्री राय के कार्यक्रम मे पहुंचने पर प्रतिष्ठित साहू परिवार के सदस्यों द्वारा पुष्प मालाओं से आगवानी की गयी। इस दौरान विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने संबोधित करते हुए नवीन सीए आफिस के साहू परिवार को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस गरिमामय अवसर पर सर्वश्री संतोष अग्रवाल जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला भाजपा, श्रीमती मंजू किशन साहू जी अध्यक्ष नगर परिषद लखनादौन, विनोद अग्रवाल जी, संजय बंसल जी, राजकुमार अग्रवाल जी अध्यक्ष चेंबर आफ कामर्स, अजय पांडे जी कोषाध्यक्ष अधिवक्ता संघ, रविन्द्र अग्रवाल जी, एडवोकेट राजेश गुप्ता जी, असलम मिर्जा जी, राहुल कुमार जी, किसन साहू जी, अहफाज खान जी, फैयाज़ कुरैशी जी, आसिफ जरदारी जी, रामरतन साहू जी, श्रीमती सुधा साहू जी, दीपू मिश्रा जी, प्रहलाद यादव जी, विक्रम यादव जी, सुरेन्द्र गुप्ता जी, राजेश अग्रवाल जी, बृजेश गौतम जी, मो. जिब्राईल मंसूरी जी मीडिया प्रभारी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here