मध्य प्रदेशराज्य
वित्त विभाग ने दी अल्प वेतन पाने वाले प्रदेश के कर्मचारियों को दस हजार रुपए तक का गिफ्ट

भोपाल
प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अब चालीस हजार रुपए तक वेतन पाने वाली सभी कर्मचारियों को दस हजार रुपए के त्यौहार अग्रिम राशि मिल सकेगी। वित्त विभाग ने इसके लिए अनिवार्य शर्तों में छूट दे दी है। वित्त विभाग ने इस बार अल्प वेतन पाने वाले प्रदेश के कर्मचारियों को दस हजार रुपए तक का त्यौहार अग्रिम देने का निर्णय लिया था। लेकिन इसके लिए जो पात्रता तय की गई थी उसमें ऐसे कर्मचारियों को त्यौहार अग्रिम दिया जाना है जिन्हें सातवें वेतनमान में कुल मासिक उपलब्धियां मूल वेतन और महंगाई भत्ता मिलाकर चालीस हजार रुपए या इससे कम हो।
स्थायीकर्मियों के लिए वेतन की मासिक सीमा बारह हजार रुपये या उससे कम रखी गई थी। इस शर्त के चलते काफी कर्मचारी त्यौहार अग्रिम की पात्रता से बाहर हो रहे थे। वहीं बारह हजार रुपए से अधिक मासिक वेतन पाने वाले स्थायीकर्मियों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इसके चलते अब राज्य सरकार ने फेस्टीवल एडवांस के लिए पात्रता शर्तों में बदलाव कर दिया है।
अब ऐसे सभी कर्मचारी जिनका अक्टूबर पेड इन नवंबर के वेतन की कुल मासिक उपलब्धियां मूल वेतन, जहां ग्रेड वेतन हो वहां गे्रड वेतन और महंगाई भत्ता मिलाकर कुल वेतन, मानदेय या पारिश्रमिक के रूप में चालीस हजार या उससे कम राशि मिल रही है उन सभी को त्यौहार अग्रिम की राशि दी जाएगी।