उत्तर प्रदेशराज्य
लव जिहाद कानून को अखाड़ा परिषद का समर्थन, जल्द कानून बनाकर जेहादियों का मनोबल गिराएं सीएम योगी: महंत नरेंद्र गिरि

प्रयागराज
लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का अखाड़ा परिषद ने समर्थन किया है। साधु संतों की सर्वोच्च संस्था के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि इस पर कानून बनना ही चाहिए। उन्होंने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि जल्द से जल्द कानून बनाया जाए। जिससे लव जेहादियों का मनोबल गिरे। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि बीते 15-20 सालों में लव जिहादियों का मनोबल बढ़ गया है।
ऐसे संगीन अपराध को रोकने के लिए अब समय आ चुका है कि कड़ा कानून बने। अखाड़ा परिषद इसका पूरी तरह से समर्थन करता है। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि वर्तमान समय की देश की तमाम बड़ी समस्याओं में से ये भी एक समस्या है। लव जिहाद करने वालों को उन्होंने जनता के बीच फांसी पर लटकाने की मांग रखी। महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि संविधान किसी के व्यक्तिगत जीवन में दखल की इजाजत नहीं देता है लेकिन किसी का जीवन बर्बाद न हो, ये भी एक पक्ष है। इस पर सख्त कानून बनना चाहिए।