Home खेल लवप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य पदक,भारतीय महिला हॉकी टीम पहुंची...

लवप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य पदक,भारतीय महिला हॉकी टीम पहुंची सेमीफाइनल में

62
0

बर्मिंघम

बर्मिंघम में जारी कॉमवेल्थ गेम्स 2022 में आज यानी बुधवार 3 अगस्त को छठा दिन है और इस दिन भारत कई इवेंट्स में हिस्सा ले रहा है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना आखिरी लीग मुकाबला जीत लिया है और सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, भारत को 14वां मेडल लवप्रीत सिंह ने जिताया है। उन्होंने वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक 14 पदक जीत लिए हैं, जिनमें 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि टूर्नामेंट के छठे दिन भारत के पदकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। कई खिलाड़ियों के पास आज भारत को पदक दिलाने का मौका है।  

भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में कनाडा के खिलाफ तीसरा गोल किया और इसी के साथ टीम आगे निकल गई और क्वार्टर समाप्त होने तक टीम 3-2 से आगे थे। इसी के साथ टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और टीम पदक की रेस में पहुंच गई है।

भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में कनाडा के खिलाफ एक और गोल किया और भारतीय महिला हॉकी टीम ने 3-2 से बढ़त हासिल कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here