रायपुर
राजधानी की श्रमिक बस्तियों में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट (चलित चिकित्सा इकाई) एक नवम्बर से शुरू हो रहा है जिसमें डॉक्टर, कम्पाउंडर सहित लैब अटेंडेंट उपस्थित रहेंगे। चिकित्सक द्वारा तत्काल दवाई भी दी जाएगी। इस महत्वाकांक्षी योजना के पहले चरण में 15 मोबाइल यूनिट शुरू की जाएगी।
नगरीय निकाय एवं श्रम विभाग के संयुक्त प्रयास से राजधानी की 35 गंदी बस्तियों एवं श्रमिक बहुल क्षेत्रों में मेडिकल मोबाइल यूनिट शुरू हो रही है। यह चलता-फिरता अस्पताल होगा जिसमें एक एमबीबीएस डॉक्टर तथा महिलाओं के लिए महिला चिकित्सा विशेषज्ञ, लैब अटेंडेंट तथा दवाइयों का स्टॉक रहेगा। पहले चरण में 15 चलित वाहनों से योजना की शुरूआत की जा रही है। नगरीय प्रशासन विभाग मोबाइल यूनिट का स्थान और समय तय कार्य करेगा जबकि स्वास्थ्य विभाग चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ उपलब्ध कराएगा। इस मेडिकल यूनिट में मौसमी तथा अन्य बीमारियों का भी परीक्षण किया जाएगा, इसका कोविड-19 एम्बुलेंस से कोई लेना-देना नहीं होगा।