भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में बरगद, नीम और मौलके पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ बेटी अन्वद्या भी पौध-रोपण में शामिल हुई। डी.डी. न्यूज में कार्यरत उनके पिता अंकुर जैन, श्रीमती निर्जरा जैन, चिरंजीव तत्वार्थ और अरूण जैन ने भी पौध-रोपण किया।
ब्रज माला समिति के दिलीप रघुवंशी, डॉ. विवेक चौकसे, डॉ. स्वास्तिक भारद्वाज, डॉ. दिव्य भूषण बासने तथा डॉ. देवेश दुबे पौध-रोपण में शामिल हुए। समिति मुख्य रूप से एम्स के रोगियों की सेवा के कार्य में संलग्न है और एम्स के साथ भोपाल के आस-पास की बस्तियों में जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराती है। पौध-रोपण में आई.एन.डी.-24 न्यूज चैनल के आमिर खान भी शामिल हुए।
पौधों का महत्व
बरगद का धार्मिक और औषधीय महत्व है। आयुर्वेद के अनुसार बरगद की पत्तियों, छाल आदि से कई बीमारियों का इलाज संभव है। इसका काढ़ा बनाकर पीने से इम्युनिटी बढ़ती है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। मौलएक औषधीय वृक्ष है, इसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है।