Home Uncategorized मुख्यमंत्री चौहान ने नीम, पीपल और हरसिंगार के पौधे रोपे

मुख्यमंत्री चौहान ने नीम, पीपल और हरसिंगार के पौधे रोपे

81
0

भोपाल :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, नीम और हरसिंगार के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ तीन वर्षीय बालक अमरेंद्र सिंह ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। बालक अमरेंद्र सिंह के परिवार के विष्णु शंकर सिंह तथा प्रशांत सिंह भी पौध-रोपण में शामिल हुए। इसी क्रम में योग के प्रचार-प्रसार और वृक्षा-रोपण के लिए सक्रिय योग पर्यावरण युवा सेवा समिति के सोनम दीक्षित ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया।

विजयासन देवी मंडल की सुरेखा शर्मा, अर्चना शर्मा, पूजा सोनी, नेहा जैन और डॉ. सुप्रिया गौतम पौध-रोपण में शामिल हुई। मंडल, पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए कार्यशालाएँ करने के साथ महिलाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए नि:शुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है। साथ ही वृद्धजन के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाये जाते हैं।

आज लगाया गया पीपल छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। हरसिंगार उत्तम औषधि है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here