Home Uncategorized मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से युवा होंगे आत्म-निर्भर : मंत्री सखलेचा

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से युवा होंगे आत्म-निर्भर : मंत्री सखलेचा

60
0

भोपाल

सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखेलचा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में किये गए क्रांतिकारी बदलाव से अब प्रदेश के और भी अधिक युवा आत्म-निर्भर होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को 50 लाख रुपए तक का लोन दिलाएगी और 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी देगी।

मंत्री सखलेचा ने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित थी। अब योजना में आयु सीमा 18 से 45 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश अधिक से अधिक कौशल व्यक्तियों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ मिलेगा।

सखलेचा ने कहा कि कई ऐसे काम हैं, जिनमें अधिक उम्र और कम पढ़ाई के साथ कौशल की सीमा तय नहीं की जा सकती। कई ऐसे कौशलवान नागरिक भी है जो कम पढ़े लिखे हैं, लेकिन उनका हुनर डिग्रीधारियों से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश का कोई भी युवा और नागरिक बेरोजगार नहीं रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here