
राजनांदगांव
राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ. किरणमयी नायक ने अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान पदमप्राप्त फलबासन से मुलाकात की और केबीसी के शो में पचास हजार रुपए जीतने पर उन्हें बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि राज्य महिला आयोग द्वारा 22 व 23 अक्टूबर को महिलाओं से संबंधित प्रकरणों के निपटारे के लिये सुनवाई का आयोजन किया था। आयोग में महिलाओं से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करने के पश्चात आयोग की अध्यक्षा डॉ. किरणमयी नायक पदमसे सम्मानित फलबासन के घर पहुंची और उनसे सौजन्य भेंट कर उन्हें केबीसी में आमंत्रित किए जाने और पचास लाख की राशि जीतने पर बधाई दी। डॉ किरणमयी नायक ने फूलबासन से पारिवारिक माहौल में बातचीत की। फूलबासन के घर में स्थापित देवी मां के दर्शन और प्रज्जवलित ज्योती के दर्शन किए और घर में बिठाए जाने के उसके महत्व के बारे में जाना इस दौरान फूलबासन की लड़की भी उनके साथ थी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा किरणमयी नायक ने बाद फूलबासन के साथ अपनी इस मुलाकात को विडियों के माध्यम से फेस बुक पर भी शेयर किया है।