रायपुर
महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है। लंबे अरसे बाद पार्टी को यहां इस पद पर सफलता मिली है। राशि त्रिभुवन महिलांग को कुल 30 वोटों में से 19 वोट मिले। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पूरी रणनीति से यहां काम किया इसके लिए विधायक विनोद चंद्राकर व पीसीसी के महामंत्री अमरजीत चावला लगातार सक्रिय रहे। वहीं पार्टी ने निर्वाचन संपन्न कराने के लिए संगठन की ओर से पीयूष कोसले व सुबोध हरितवाल को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा था। जीत के बाद महासमुंद कांग्रेस भवन के बाहर कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने जोरदार जश्न मनाया।