मनोरंजन
बहू मदालसा शर्मा के लिए मिथुन चक्रवर्ती ने भेजी बिरयानी

मिथुन चक्रवर्ती अपनी बहू मदालसा शर्मा चक्रवर्ती का ख्याल बेटी की तरह रखते हैं। हाल ही में मिथुन ने अपनी बहू को बड़ा खूबसूरत सा सरप्राइज़ दिया। मिथुन अपनी बहू के लिए शो के सेट पर बिरयानी भेजी, जिसका मजा क्रू के बाकी सदस्यों ने भी खूब उठाया।
मदालसा की शादी मिथुन के बेटे मिमोह से हुई है, जो कि इस शो में काव्या का रोल अदा कर रही हैं। मदालसा ने कहा, 'मेरे ससुर जी काफी अच्छे कुक हैं। अलग-अलग खाने को लेकर उनकी जानकारी काफी शानदार है। वह अपनी खुद की रेसिपी अलग तैयार करते हैं और जब भी वह कुछ बनाते हैं मैं उसका मजा जरूर लेती हूं। मुझे यह दुनिया का सबसे स्वादिष्ट खाना लगता है। जब पापा ने हम सभी के लिए बिरयानी भेजी तो पूरे कास्ट ने इसका लुत्फ उठाया। वह बेहद खुश हैं कि इतने कम समय में अनुपमा ने इतने दिलों को जीत लिया है।'
मदालसा शर्मा चक्रवर्ती ने कहा, 'यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मेरे मन में सालों से उनके लिए काफी सम्मान है और आखिरकार जब मुझे काव्या का किरदार मिला तो यह बहुत अच्छा लगा। जब मैंने पहली बार काव्या के रोल के बारे में सुना तो मैंने तुरंत हां कर दी। हर दिन मैं कुछ अच्छा करने की भावना के साथ सेट पर आती हूं। मेरा परिवार महसूस करता है कि काव्या वास्तव में एक मजबूत चरित्र है और बहुत अलग तरीके से सोचती है। वे खुश हैं कि मैं इस रोल को अच्छी तरह से निभा रही हूं।'