
रायपुर
राजधानी रायपुर की महिला डाक्टर आनलाइन धोखाधड़ी की शिकार हो गई है। जिला अस्पताल में कार्यरत 36 वर्षीय डा. वर्षा धनवानी को फेसबुक पर डा. माइक के नाम से एक फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट मिली थी और जबर्दस्ती उपहार भेजने के लिए जिद करने लगा जिस पर उसने सहमति जताते हुए उसे खाते में 30 हजार रुपये भेज दिए, फिर दोबारा 1 लाख 35 हजार रुपये की मांग करने पर उसके पति को शक हुआ और उसने खम्हारडीह थाने में मामला दर्ज करवाया।
खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि जिला अस्पताल में कार्यरत 36 वर्षीय डा. वर्षा धनवानी को फेसबुक पर डा. माइक के नाम से एक फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट मिली थी। शातिर जालसाज ने अपनी प्रोफाइल में खुद को शिशु रोग विशेषज्ञ बताया था। इसे देखकर वर्षा ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। इसके बाद माइक ने जबरदस्ती उपहार भेजने की जिद की। डा. वर्षा ने अपने पति को इस बारे में जानकारी दी। पति ने वर्षा को उपहार लेने पर सहमति दे दी। इसके बाद 23 अक्टूबर को अज्ञात मोबाइल नंबर से वर्षा को फोन आया कि उपहार भेज दिया गया है। 26 अक्टूबर को वर्षा को दूसरे अज्ञात नंबर से फोन आता है, जो पार्सल की सूचना देते हए कस्टम चार्ज के रूप में 30 हजार रुपये की मांग करता है।
इसके बाद वर्षा उसके बताए हुए बैंक खाते में पैसा जमा कराती है। वर्षा को दोबारा अज्ञात मोबाइल धारक फोन कर बड़ी प्राब्लम होने और मामले को सुलझाने के लिए एक लाख 35 हजार रुपये की मांग करता है। इससे वर्षा के पति आशंका होती है कि वे धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस ने दोनों अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल को मामले की जानकारी साझा कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।