मध्य प्रदेशराज्य
प्रमुख सचिव अशोक शाह ने रीवा जिले को कुपोषण मुक्त करने का आव्हान किया

भोपाल
प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास अशोक शाह ने रीवा जिले की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सीधी बात की। ऑनलाइन आयोजित इस बैठक में शाह ने आँगनवाड़ी केन्द्रों से दी जा रही सेवाओं, आँगनवाड़ी संसाधनों और पोषण अभियान पर चर्चा की। उन्होंने आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से नामवार कुपोषित बच्चों की जानकारी ली और समाधान भी सुझाए। शाह ने कहा कि बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिये आँगनवाड़ी कार्यकर्ता की भूमिका अहम है। उन्होंने पोषण मटका और बाल भोज के माध्यम से पोषण तत्वों की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने का आव्हान किया।
संचालक महिला-बाल विकास श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने भी ऑनलाइन चर्चा करते हुए केन्द्रों पर दवाइयों की उपलब्धता, ईसीसीई किट की उपयोगिता और उपकरणों के सही होने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को एनआरसी में भर्ती करने में आने वाली बाधाओं को दूर करने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका है जब विभाग के सर्वोच्च अधिकारियों ने इतनी बड़ी संख्या में सीधे आँगनवाड़ी कार्यकर्ता से बातचीत की है।