भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सावन के तीसरे सोमवार पर भगवान भोलेनाथ महाकाल महाराज को प्रणाम करते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और देश एवं प्रदेश की निरंतर प्रगति की कामना की है। मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की। उन्होंने राजकीय विमान तल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जारी संदेश में कहा है कि प्रदेश के शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता जो वर्तमान में 31 प्रतिशत है, उसे तीन प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत किया जा रहा है। अब प्रदेश के शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता केन्द्र सरकार के शासकीय सेवकों के बराबर हो जायेगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, अगस्त माह के वेतन से सितम्बर माह में देय होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस निर्णय से राज्य शासन पर 625 करोड़ रूपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। प्रदेश के साढ़े सात लाख शासकीय भाई-बहनों को इसका लाभ मिलेगा, जो उनकी बेहतरी के लिए दिया जा रहा है।