अंतरराष्ट्रीय
प्रदूषण: दिल्ली के लोगों ने आंखों में जलन और प्रदूषण के कारण सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की

नई दिल्ली
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगतार खतरनाक बना हुआ है। शनिवार को 12 बजे राजधानी का एयर इंडेक्स बढ़कर 440 तक पहुंच गया था। दिल्ली के लोग लगातार बढ़ते इस प्रदूषण से परेशान हैं। प्रदूषक लगातार दिल्ली की हवा को जहरीला बना रहे हैं। देश की राजधानी में हवा हेल्थ इमरजेंसी तक पहुंच गई है। दिल्ली के लोगों ने आंखों में जलन और प्रदूषण के कारण सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की है। राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए प्रदूषण भी एक कारण साबित हो रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का अनुमान है कि दिल्ली में 13 फीसदी कोरोना के मामले प्रदूषण के कारण बढ़े है।
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राजन शर्मा के अनुसार पिछले कुछ दिनों से राजधानी में छह हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे है। जिसमें 13 फीसदी मामले बढ़ते प्रदूषण के कारण सामने आए है। श्वास संबंधी बीमारी वाले मरीजों को खासा दिक्कत होती है। वायु गुणवत्ता सूचकांक के 50 से 100 के बीच में होने पर भी ऐसे मरीजों को परेशानी होती है। लेकिन इसके 300 से ऊपर जाने से स्वस्थ्य व्यक्ति भी प्रभावित हो रहा है।