राजनांदगांव
देश के साथ – साथ प्रदेश व जिलों में बढ़ते प्याज के दामों को लेकर आज जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष रामछत्री चंद्रवंशी और वरिष्ठ नेत्री शारदा तिवारी के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक में प्याज बगैर स्वाद नहीं का नारा लगाते हुए गले में प्याज की माला पहनकर और हाथों में प्याज लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गई।
जयस्तंभ चौक में एकजुट होकर महिलाओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्याज के साथ-साथ दूसरी खाद्य वस्तुओं की कीमतें घट नहीं रही है। कोरोनाकाल में महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। 100 रुपए के करीब पहुंच रहे प्याज के दाम को लेकर केंद्र सरकार गंभीर नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले वास करते हैं, लिहाजा उन्हें परिवार के दर्द का अहसास नहीं है। प्याज जैसी चीज आज 100 रुपए किलो की दर पर पहुंच रही है। आलू की कीमतें भी लगातार बढ़ रही है। लहसुन का दाम भी बेकाबू हो रहा है। इन वस्तुओं के दाम बढ?े से भोजन बेस्वाद हो गया है। प्याज बगैर स्वाद नहीं का नारा लगाते महिलाओं ने कहा कि हम इसका विरोध करते हैं।
जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष रामछत्री चंद्रवंशी और वरिष्ठ नेत्री शारदा तिवारी के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक में महिलाओं ने तराजू लेकर सांकेतिक रूप से प्याज की माला पहनकर और हाथों में प्याज लेकर बेचने का कारोबार किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्षदद्वय श्रीमती सुनीता फड?वीस, दुलारीबाई, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हिमानी वासनिक सहित अन्य महिला कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थी।