मध्य प्रदेशराज्य
पूर्व CM नाथ की चिट्ठी का CM शिवराज ने दिया जवाब, बोले-एमपी के लोगों को प्यार करना सीखिए

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा लिखी गई चिट्ठी का जवाब दिया है। शिवराज ने कभी आप खेद व्यक्त कर रहे हैं तो कहीं आइटम शब्द का अलग अर्थ जनता को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। आपको ईमानदारी से अपनी अपमान जनक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं आपसे यही कहना चाहता हूं कि आप मध्यप्रदेश और मध्यप्रदेश के लोगों को प्यार करना सीखिये, भले ही आप मध्यप्रदेश के नहीं हैं उसके बाद भी यहां के लोग आपको स्वीकार करने की कोशिश कर रहे हैं। आपका भी फर्ज बनता है कि मध्यप्रदेश के विकास और यहाँ की जनता के हित के बारे में सोचें। ऐसा नहीं हो कि आप मध्यप्रदेश को सिर्फ लूट खसोट का जरिया बनाएं और अपने पार्टी के लोगों का स्वार्थ सिद्ध करें।