राष्ट्रीय
नित्यानंद राय ने राहुल और तेजस्वी से पूछा- हिन्दुस्तानी भारत माता की जय नहीं बोलेगा तो क्या पाकिस्तन जिंदाबाद बोलेगा?

अररिया
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने भारत माता की जय बोलने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को घेरते हुए सवाल पूछा कि क्या हिंदुस्तानी पाकिस्तना जिंदाबाद बोलेगा? बुधवार को राय अररिया के नरपतगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां पर बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे और अंतिम चरण में मतदान होना है।
एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यनांद राय ने कहा, 'विपक्ष के लोग कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी वाले जबरदस्ती लोगों से भारत माता की जय कहलवाना चाहते हैं। मैं विपक्ष के लोगों से पूछना चाहता हूं। श्रीमान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि क्या हिन्दुस्तानी भारत की माता की जय नहीं बोलेगा तो क्या पाकिस्तना जिंदाबाद बोलेगा। हर हिन्दुस्तानी भारत माता की जयकारा के साथ इस भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ चला है।'