Home Uncategorized नव निर्वाचित महापौर सहित 45 पार्षदों ने ली पद की शपथ

नव निर्वाचित महापौर सहित 45 पार्षदों ने ली पद की शपथ

63
0

कटनी
नगर पालिक निगम कटनी की छठवीं परिषद के नव निर्वाचित महापौर सहित 45 वार्ड के पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ बस स्टैंड स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम हॉल में समारोह पूर्वक दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने नव निर्वाचित महापौर प्रीति संजीव सूरी को सर्वप्रथम पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई और उसके बाद 45 पार्षदों को 5-5 की संख्या मे शपथ दिलाई गई।
    
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। अतिथियों ने मॉ सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद नव निर्वाचित महापौर सहित पार्षदों का नगर निगम की ओर से आयुक्त सत्येन्द्र धाकरे व अधिकारियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण मे नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई।
    
विधायक श्री जायसवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्षद जनता के सबसे नजदीकी सेवक है, सबसे अधिक आपेक्षा जनता पार्षद से रखती है। ऐसे में आप सभी का दायित्व नगर विकास में अधिक है। उन्होंने कहा कि अच्छे माहौल में एकमात्र कटनी नगर के विकास का ध्येय रखकर नई परिषद कार्य करेगी, ऐसा विश्वास है।

नव निर्वाचित महापौर श्रीमति सूरी ने शपथ ग्रहण के बाद उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी बहुत बड़ी जिम्मेदारी का हिस्सा बनने जा रहे हैं। 45 वार्ड के पार्षदों को मैं महापौर मानती हूं और चुनाव के बाद हम सभी जनता के चुने सदस्य हैं, सब एकजुट होकर अपने से पांच वर्ष के कार्यकाल को स्वर्णिम बनाएंगे और कटनी को तेज गति से विकास करने वाले शहरों की पंक्ति में लाकर खड़ा करेंगे।

इससे पहले कार्यक्रम मे कलेक्टर श्री मिश्रा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जनतांत्रिक व्यवस्था के तहत परिषद का संचालन होना चाहिए और नई परिषद जो शपथ ले रही है, उसका कार्यकाल स्वर्णिम हो इसके लिए मेरी अग्रिम शुभकामना है। उन्होने कहा कि डेढ साल से प्रशासक के रूप मे अनुभव के आधार पर मेरा मानना है कि कटनी को अग्रणी बनने के पूरे अवसर उपलब्ध है। आजादी के 75 वे वर्ष पूर्ण होने के समय नई परिषद शपथ ले रही है और शहर की स्थापना के डेढ सौ वर्ष पूर्ण होनें पर सभी मिलकर आगामी 25 वर्ष में नगर विकास की योजनांए तैयार करें। इसमें प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा।

शपथ ग्रहण समारोह के समापन से पूर्व आयुक्त सतेन्द्र धाकरे ने कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारी व आमजन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व महापौर आशा कोहली, रूकमणि बर्मन, राजकुमारी जैन, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष लोकनाथ गौतम, सत्यनारायण अग्रहरी, नवनिर्वाचित पार्षद व शहर कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन, पूर्व कटनी जनपद अध्यक्ष शैलेष कन्हैया तिवारी, गुमान सिंह, प्रियदर्शन गौर, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष व नव निर्वाचित पार्षद संतोष शुक्ला, पूर्व पार्षद राजू माखीजा, कमलेश चौधरी, अनिरूद्ध सोनी, राजाराम यादव, ऋचा गेलानी, सुभद्रा सोनी, गौरी शंकर पटेल, मनोज गुप्ता, विजय डब्ब्बू रजक, जाकिर हुसैन, राजकिशोर यादव, आफताब चोखे भाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, मीडिया बंधु, अधिकारी, कर्मचारी, उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार प्रर्दशन निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा किया गया।

हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता की अपील
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने नव निर्वाचित महापौर सहित पार्षदों से हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता निभाने की अपील की। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, सामाजिक संगठन देशभक्ति के अभियान में सहभागिता करें और घर-घर तिरंगा फहराकर एकता का संदेश दें। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था की गई है और सशुल्क कोई भी उसे प्राप्त कर सकता है। नगर निगम आयुक्त श्री धाकरे ने भी उपस्थित जनों से अभियान में सहभागिता की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here