
जांजगीर-चांपा
पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह के आरोपी को पुलिस ने 98 हजार रुपए के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबीर से मिली जानकारी पर की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिीस को मुखबीर को सूचना मिली कि फगुरम चौकी क्षेत्र के ग्राम पिहरीद में ही रहने वाले राजेंद्र कुमार गुलशन नकली नोट बनाने और उसे मार्केट में खपाने का काम करता है। मुखबीर से मिली इस सूचना के आधार पर पहले पुलिस ने अपने स्तर पर इस सूचना को परखा और सूचना सही मिलने पर आरोपी को पकडऩे की योजना तैयार की इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर पिहरीद गांव में राजेंद्र कुमार गुलशन के ठिकाने पर दबिश दी जहां से उसने राजेंद्र कुमार गुलशन पकड़ा। पुलिस ने मौके से 98000 रुपए के नकली नोट, तथा नकली नोट बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला लैपटॉप, प्रिंटर और स्कैनर को बरामद किया । पुलिस गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र कुमार गुलशन से पूछताछ कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि उसके साथ और भी लोग इसमें शामिल हो सकते हैं।