
रायपुर
नगर पालिक निगम के जनगणना शाखा प्रभारी अधिकारी एवं अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू ने नगर निगम जनगणना शाखा की ओर से 70 वार्डो के रहवासी सभी नागरिको से अनुरोध किया है कि नगर निगम रायपुर द्वारा जनगणना हेतु निगम सीमा स्थित घरों में की गई जनगणना नंबरिंग को कोई भी नागरिक अपने घर में दीपावली पर्व पर की जाने वाली रंगरोगन के दौरान न मिटाएं ताकि जनवरी, फरवरी माह के दौरान प्रारंभ की जाने हेतु प्रस्तावित जनगणना के राष्ट्रीय अभियान में किसी भी नागरिक को किसी असुविधा का सामना कदापि न करना पड़े।
अपर आयुक्त एवं निगम जनगणना शाखा प्रभारी अधिकारी ने दीपावली की रंगरोगन के दौरान घरों की दीवाल पर जनगणना हेतु की गई नंबरिंग न मिटने पाये इसका विशेष ध्यान राष्ट्र हित में रखने का अनुरोध रायपुर नगर निगम की जनगणना शाखा की ओर से किया है।