
पत्थलगांव
रायगढिय़ा चौक स्थित संजीव गुप्ता के घर चोरों ने दरवाजा तोड़कर लाखों की नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात पार कर फरार हो गए। इस मामले में कोतबा पुलिस ने कुछ संदेहियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
कोतबा के रायगढिय़ा चौक स्थित संजीव गुप्ता अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गए थे, इसी दौरान कल देर रात चोरों ने घर का दरवाड़ा तोड़ा और लाखों की नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर बाहर निकल रहे थे तभी पड़ोस में रहने वाले युवक ने उन्हें देख लिया। कुछ दूर की युवक ने इन चोरों का पीछा किया लेकिन वे उनकी पकड़ में नहीं आए लेकिन भागते-भागते वे अपना चप्पल वहां जरुर छोड़ गए। युवक ने तत्काल कोतबा पुलिस को दी और वह डॉग स्क्वॉड के साथ घटना स्थल पर पहुंची मुआयना शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।