
रायपुर
छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में संयुक्त रूप से कार्यरत्त तीन विज्ञापन एंजेसियों के यहां आयकर का छापा पड़ा है। सभी मुख्य रूप से होर्डिंग्स के व्यावसाय से संलग्न तो हैं लेकिन मीडिया में विज्ञापन का भी इनका कामकाज है। एक अन्य बड़ी होर्डिग्स कंपनी का नाम (संभावित व्ही.) भी शामिल हैं,लेकिन अधिकृत रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि इनका पार्टनरशिप में काम हैं और दुर्ग में भी इनका कारोबार संचालित होता है। आयकर की मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम ने इन कंपनियों के दफ्तरों को घेरे में ले लिया है। रायपुर बिलासपुर के अलावा भोपाल से जुड़े कामकाज में तलाशी ली जा रही है। एएसए का गुरूनानक चौक और व्यापक का अंबूजा माल में दफ्तर होना बताया गया है। टीम वैसे दो दिन से निगरानी में रखे हुए थी। कार्रवाई को वैसे पिछले सालों के कामकाजों को आधार मानते हुए किया जाना बताया जा रहा है। चंूंकि अभी कार्रवाई जारी है और जांच इतनी जल्दी पूरा होना संभव भी नहीं हैं लेकिन शहर में चर्चा तेजी से फैली क्योकि मामला विज्ञापन एजेंसियों से जुड़ा हुआ था।